संवाददाता सबलू खा
पीलीभीत। लगातार हो रही वर्षा और बैराजों से छोड़े गए पानी के कारण जनपद में जलभराव की स्थिति बन गई है। उच्चाधिकारियों ने विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर जलस्तर और पुलिस व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इसके साथ ही सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्रों में बाढ़ प्रभावित और संभावित जोखिम वाले स्थानों पर सतर्क रहने के निर्देश दिए गए। बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर राहत और बचाव कार्य निरंतर जारी हैं। अपर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत द्वारा जनपद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर पीड़ित परिवारों की समस्याओं को सुना गया एवं उन्हें राहत सामग्री वितरित की गयी।
इसी बीच जिले में कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए पुलिस महकमे में भी बड़े फेरबदल किए गए हैं। एसपी के आदेश पर कई थानों और चौकियों के प्रभारियों की तैनाती बदल दी गई है। कोतवाली बीसलपुर, बिलसंडा और घुंघचाई समेत अन्य थानों में आधा दर्जन से अधिक उपनिरीक्षक और चौकी इंचार्जों को नई जिम्मेदारी दी गई। बाढ़ अलर्ट और पुलिस फेरबदल: जिले में सुरक्षा और तैयारी बढ़ाई गई कुछ अधिकारी थानों से चौकियों का प्रभार संभालेंगे, तो कुछ चौकी प्रभारियों को नए क्षेत्रों में भेजा गया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह कदम आगामी त्योहारों और भीड़-भाड़ वाले आयोजनों के मद्देनजर कानून-व्यवस्था मजबूत बनाने और आम जनता को बेहतर सुरक्षा देने के उद्देश्य से उठाया गया है। जिले में हुए इस फेरबदल और बाढ़ की तैयारियों को आगामी दिनों में शांति व्यवस्था बनाए रखने और आपात स्थिति में तत्परता सुनिश्चित करने के लिए अहम माना जा रहा है।