कुर्सी की रंगत और जाति की सियासत – क्षत्रिय महासभा का दो टूक एलान, योगी ही उपयोगी, वोट की राजनीति में छल नहीं चलेगा

Voice Of Pilibhit
0
कुर्सी की रंगत और जाति की सियासत – क्षत्रिय महासभा का दो टूक एलान, योगी ही उपयोगी, वोट की राजनीति में छल नहीं चलेगा


पीलीभीत। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेन्द्र सिंह राजू ने डॉ. पी.डी. सिंह के आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में साफ कहा कि आज की राजनीति जातिवाद की प्रयोगशाला बन चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि सबसे ज़्यादा क्षत्रिय समाज को ही बांटने-छांटने का काम किया गया, जबकि देश की आज़ादी और रियासतों के त्याग में क्षत्रिय सबसे आगे रहे।
राजू ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही हर वर्ग के लिए उपयोगी साबित हो रहे हैं और यही कारण है कि समाज का हर तबका उनसे संतुष्ट दिखाई देता है। उन्होंने ‘फिर इतिहास लौट आना’ नामक पुस्तक का हवाला देते हुए कहा कि वर्ण व्यवस्था सृष्टि के साथ अस्तित्व में आई थी, मगर सत्ता के लिए इसे तोड़-मरोड़कर इस्तेमाल किया गया। उन्होंने दो टूक कहा, कुर्सी के लिए चोला बदलने वालों से सावधान रहना होगा। अहंकार और घमंड छोड़कर संगठन और सत्ता में क्षत्रियों को भी उचित भागीदारी मिलनी चाहिए। अगर उसूलों पर चोट होगी, तो टकराना ज़रूरी है। जिंदा हो तो जिंदा दिखना ज़रूरी है।
राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि सियासी दल अपरकास्ट की घोर अनदेखी कर रहे हैं। उन्होंने सवाल खड़ा किया कि सौ साल पहले दलित-पिछड़ा जैसी परिभाषाएँ कहाँ थीं? नेताओं ने सिर्फ कुर्सी हथियाने के लिए समाज को बाँटने का खेल खेला है। राजपूताना संगठन भारतीय सेना के साथ खड़ा है और पाकिस्तान व गद्दारों से किसी भी तरह का समझौता स्वीकार्य नहीं है। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश महामंत्री यशपाल सिंह को सम्मानित किया, वहीं डॉ. पी.डी. सिंह को निर्वाचन पर्यवेक्षक बनाया गया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष एड. संजय सिंह तोमर, नगर अध्यक्ष एन.पी. सिंह, डॉ. मोहित सिंह, अनिल सिंह, करन सिंह, अवध राज सिंह, एड. मनोज तोमर सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। प्रेसवार्ता के बाद प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी पीलीभीत से भी भेंट कर समाज की समस्याओं पर चर्चा की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
5/related/default