रोजगार सेवक अमानत रसूल बने जिले के पहले बी.एल.ओ., 1243 मतदाताओं के प्रपत्र समय से पहले डिजिटाइज
संवाददाता सबलू खा
पूरनपुर। विधानसभा क्षेत्र 129 के अंतर्गत बूथ संख्या 175, उच्च प्राथमिक विद्यालय शेरपुर कला के बी.एल.ओ. अमानत रसूल ने मतदाता सूची के विशेष एसआईआर में ऐसा काम कर दिखाया, जिसकी चर्चा पूरे जनपद में है। रोजगार सेवक के रूप में जिम्मेदारी संभाल रहे अमानत रसूल जिले के पहले ऐसे बी.एल.ओ. बने हैं, जिन्होंने अपने मतदेय स्थल के सभी मतदाताओं के गणना प्रपत्र भरने के साथ ही उन्हें ऐप पर समय से पहले डिजिटाइज भी कर दिया।उनके बूथ पर कुल 1243 मतदाता पंजीकृत थे, जिनके विवरण को निर्धारित समय से पहले पूरा करते हुए अमानत रसूल ने अभियान में अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। अधिकारी भी उनके इस समर्पण और कार्यकुशलता की चर्चा कर रहे हैं। एसआईआर में अक्सर देरी और शिथिलता की शिकायतें आती रही हैं, लेकिन अमानत रसूल ने अपनी लगन और जिम्मेदारी से बाकी बी.एल.ओ. के लिए मानक तय कर दिया है। उनका यह काम गांव वालों के बीच भी सराहा जा रहा है।