ग्राम प्रधान ने मिष्ठान और पुरस्कार देकर बांटी दीपावली की खुशिया
संवाददाता सबलू खा पीलीभीत
पूरनपुर दीपावली का पावन पर्व रोशनी, ज्ञान और सामाजिक समरसता का संदेश लेकर आता है। इसी भावना को लेकर पूरनपुर देहात की ग्राम पंचायत पूरनपुर के प्रधान पति मास्टर फैय्याज ने एक सराहनीय पहल की है। उन्होंने दीपावली के अवसर पर अपने आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में गाँव के समस्त सफाईकर्मियों को मिष्ठान और विशेष पुरस्कार वितरित किए और उनके योगदान को सराहा। ग्राम पंचायत के विकास में सफाईकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका को समझते हुए, मास्टर फैय्याज ने उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सफाईकर्मी हमारे गाँव के रीढ़ हैं, जो हमारी दीपावली को वास्तव में स्वच्छ और मंगलमय बनाते हैं। इनके परिश्रम के बिना कोई भी उत्सव अधूरा है। पुरस्कार और मिष्ठान पाकर सफाईकर्मियों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने प्रधान पति के इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रधान पति मास्टर फैय्याज ने उपस्थित सभी लोगों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए एक गहरा सामाजिक और दार्शनिक संदेश दिया। उन्होंने कहा, यह दीपावली हम सबके जीवन से अंधकार रूपी अज्ञानता को दूर करे। हम सब ज्ञान रूपी प्रकाश, शान्ति, प्रसन्नता, समृद्धता तथा सफलता को अपने जीवन में लेकर आएं। उन्होंने गाँव वालों से आह्वान किया कि वे न केवल अपने घरों को रोशन करें, बल्कि समाज के हर कोने में व्याप्त अज्ञानता, गरीबी और दुःख के अँधेरे को भी मिलकर दूर करें। प्रधान पति की इस संवेदनशील पहल ने पूरनपुर देहात में सामाजिक सद्भाव और उत्सव के उल्लास को दोगुना कर दिया है।