पत्रकारों से मांगे सुझाव, बोले– विकास में सबकी साझेदारी जरूरी
संवाददाता सबलू खा पीलीभीत
पूरनपुर। नगर को स्वच्छ, व्यवस्थित और आधुनिक स्वरूप देने के लक्ष्य के साथ नगर पालिका परिषद पूरनपुर के अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता अब संवाद और साझेदारी की नई परंपरा शुरू कर चुके हैं। रविवार को पालिका सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने नगर के विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा करते हुए पत्रकारों से भी रचनात्मक सुझाव आमंत्रित किए। चेयरमैन शैलेन्द्र गुप्ता ने कहा कि नगर का विकास तभी संभव है जब समाज के हर वर्ग का सहयोग और पारदर्शिता साथ हो। उन्होंने बताया कि पालिका की प्राथमिकता स्वच्छता, जल निकासी, सड़क सुधार और प्रकाश व्यवस्था जैसे बुनियादी कार्यों पर केंद्रित है। दीपावली से पहले शहर को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए सफाई व्यवस्था और लाइटिंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पत्रकारों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि मीडिया समाज का दर्पण है और यदि नगर के किसी हिस्से में सुधार की आवश्यकता दिखे, तो वे व्यक्तिगत रूप से सुझाव देने में संकोच न करें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि हर सकारात्मक सुझाव को प्राथमिकता से लागू किया जाएगा। बैठक में पत्रकारों ने भी नगर की समस्याओं और सुधार के सुझाव साझा किए, जिन पर चेयरमैन ने तत्काल कार्यवाही का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पूरनपुर को प्रदेश के स्वच्छ और आदर्श नगरों में शामिल करना उनका संकल्प है, जिसके लिए टीम पालिका पूरी निष्ठा से जुटी हुई है।