अमरिया ब्लॉक में ग्राम प्रधानों की बैठक, फर्जी आरोपों की जांच की मांग

Voice Of Pilibhit
0
अमरिया ब्लॉक सभागार में शुक्रवार को प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष मंगली प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों की बैठक का किया गया आयोजन
पीलीभीत के अमरिया ब्लॉक सभागार में शुक्रवार को प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष मंगली प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में ग्राम निसरा के प्रधान पति मोहम्मद इस्लाम तथा उनके भतीजे पर सफाई कर्मचारी राजेंद्र पाल द्वारा लगाए गए मारपीट के फर्जी आरोपों पर चर्चा की गई। प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष मंगली प्रसाद वर्मा द्वारा पुलिस से उक्त मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा उक्त आरोप पूरी तरह फर्जी एवं निराधार बताया हैं। मामले की जानकारी करने पर ज्ञात हुआ है सफाई कर्मचारी शराब के नशे में था और उसने सफाई का काम करने से इनकार कर दिया था। इसके विरोध में उसने झूठे आरोप लगाए जो न सिर्फ ग्राम प्रधान और उनके परिवार की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है बल्कि ग्राम पंचायत की समरसता को भी बिगाड़ने वाला कार्य किया गया है। इस मामले को एडीओ पंचायत के समक्ष भी प्रस्तुत किया गया । ग्राम प्रधान इकाई संघ जिला प्रशासन से निष्पक्ष त्वरित जांच की मांग करता है। प्रधान संगठन उक्त मामले में जिला प्रशासन से मिलकर अपना पक्ष रखेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
5/related/default