सत्ता के मंच से मां का अपमान, भाजपा का फूटा गुस्सा

Voice Of Pilibhit
0

सत्ता के मंच से मां का अपमान, भाजपा का फूटा गुस्सा
जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा ने राहुल-तेजस्वी पर एफआईआर की उठाई मांग
संवाददाता सबलू खा

पीलीभीत।
इंडिया गठबंधन के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता को लेकर की गई कथित टिप्पणी पर अब राजनीति सुलग उठी है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसे केवल मोदी की मां का ही नहीं, बल्कि देश की हर मां की गरिमा पर हमला बताया है।
जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा ने वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर राहुल गांधी, तेजस्वी यादव सहित मंच पर मौजूद नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति में ‘मां’ को देवतुल्य माना गया है, और इस तरह का बयान करोड़ों भारतीयों की भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाला है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो सड़कों पर आंदोलन होगा। मौके पर मानस शुक्ला, वेद प्रकाश पांडेय, आकाश यादव समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं का कहना था कि देश इस अपमान को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा और दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई अनिवार्य है। घटनाक्रम के बाद स्थानीय स्तर पर भाजपा नेताओं ने बैठक बुलाकर आंदोलन की रूपरेखा भी तय की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि आने वाले दिनों में पूरे जनपद में विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे और दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने तक संघर्ष जारी रहेगा।
भाजपा नेताओं का कहना है कि मंच से ऐसी टिप्पणी करके विपक्ष ने यह साबित कर दिया है कि वह मुद्दों से भटककर अब व्यक्तिगत हमले करने पर उतर आया है। उनका कहना था कि जनता सब देख रही है और इसका जवाब चुनाव में जरूर मिलेगा। राजनीतिक हलकों में यह मामला अब तूल पकड़ता दिख रहा है। भाजपा ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में वह इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाएगी। माना जा रहा है कि यह विवाद विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच सियासी टकराव को और भी गरम कर सकता है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
5/related/default