गांव-गांव रात का पहरेदार बने कोतवाल सत्येंद्र कुमार

Voice Of Pilibhit
0


अपराधियों की कमर टूटी, जनता बोली, ऐसे ही मिलता है सुरक्षा का भरोसा

सबलू खा

पूरनपुर। बढ़ते साइबर अपराधों पर रोक लगाने के लिए कोतवाल पूरनपुर सत्येंद्र कुमार रात-दिन सक्रिय हैं। देर रात तक गांव-गांव जाकर वह आमजन को जागरूक कर रहे हैं। ग्रामीणों को ऑनलाइन ठगी, फर्जी कॉल और धोखाधड़ी वाले मैसेज से बचने के गुर सिखा रहे हैं। लोगों को यह भी समझाया जा रहा है कि किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और बैंक संबंधी जानकारी किसी अजनबी के साथ साझा न करें। इस अनोखी पहल से ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है। चौपालों पर बैठकों के दौरान लोग न सिर्फ साइबर अपराधों से बचाव की जानकारी पा रहे हैं, बल्कि अपनी स्थानीय समस्याएं भी साझा कर रहे हैं। कोतवाल तुरंत उनका संज्ञान लेते हैं, जिससे जनता में उनका भरोसा और गहरा हो गया है। जनता का कहना है कि जब से पूरनपुर कोतवाली की कमान सत्येंद्र कुमार ने संभाली है, तब से अपराधों पर काफी हद तक अंकुश लगा है। चोरी, लूट और मारपीट जैसी घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आई है। पुलिस की कार्यशैली में सख्ती और पारदर्शिता दोनों झलकती हैं।
कोतवाल सत्येंद्र कुमार की इस मुहिम को लेकर ग्रामीण और व्यापारी वर्ग दोनों में भारी प्रशंसा हो रही है। हर कोई कह रहा है कि “ऐसे ही पुलिस अधिकारियों से जनता को सुरक्षा का असली भरोसा मिलता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
5/related/default