स्कूल में बच्चों को फीस के नाम पर सताया, अभिभावकों संग बदसलूकी

Voice Of Pilibhit
0

भारतीय किसान यूनियन (भानू) ने खण्ड शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, निष्पक्ष कार्रवाई की चेतावनी

Reporter :- सबलू खा 

बीसलपुर (पीलीभीत)।
आर.बी.एल. पब्लिक स्कूल बीसलपुर में फीस वसूली को लेकर बच्चों के साथ हो रहे कथित उत्पीड़न और अभिभावकों से दुर्व्यवहार के मामले में भारतीय किसान यूनियन (भानू) ने खण्ड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि विद्यालय प्रबंधन फीस न जमा करने वाले छात्रों को कक्षा से 2 से 3 घंटे तक बाहर खड़ा कर देता है। यह न केवल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 का उल्लंघन है बल्कि बच्चों के मौलिक अधिकारों का भी हनन है। इससे बच्चे मानसिक रूप से आहत हो रहे हैं।
मामले पर जब अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन से बातचीत करनी चाही तो प्राचार्य और स्टाफ ने कथित तौर पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया। यूनियन नेताओं ने आरोप लगाया कि विद्यालय प्रबंधन फीस के नाम पर मनमानी कर रहा है, ऊपर से वार्षिक समारोह और अन्य कार्यक्रमों के लिए अलग से शुल्क भी वसूला जा रहा है। इतना ही नहीं, अभिभावकों को बाहर की दुकानों से किताबें व कॉपियां खरीदने के लिए विवश किया जाता है, जिससे उनकी जेब पर भारी बोझ पड़ रहा है।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि बिना परमिट के स्कूल वाहन सड़कों पर फर्राटे भर रहे हैं, जिससे बच्चों की जान से सीधा खिलवाड़ हो रहा है। यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन अर्द्धनग्न धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगा। भारतीय किसान यूनियन (भानू) ने खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिलाधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी से तत्काल जांच कर दोषी प्राचार्य व स्टाफ पर कार्रवाई करने, मानक के अनुरूप परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित करने और बच्चों की मानसिक व शारीरिक सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
5/related/default