जिलाधिकारी की स्नेह दीपावली: सबसे गरीब परिवारों के घर पहुंचा खुशियों का खजाना

Voice Of Pilibhit
0
जिलाधिकारी की स्नेह दीपावली: सबसे गरीब परिवारों के घर पहुंचा खुशियों का खजाना

डीएम ने मिष्ठान, फल और लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां की भेंट

संवाददाता सबलू खा पीलीभीत
दीपों का पर्व दीपावली इस बार सिर्फ रोशनी ही नहीं, बल्कि जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह की मानवीय पहल के कारण निर्धनतम परिवारों के लिए खुशियों की एक नई किरण लेकर आया। स्नेह दीपावली' अभियान के तहत, जिलाधिकारी ने स्वयं विभिन्न वार्डों में जाकर सबसे गरीब और जरूरतमंद परिवारों को न केवल मिष्ठान और फल भेंट किए, बल्कि उन्हें दीपक और पूजनीय गणेशजी व लक्ष्मीजी की मूर्तियाँ भी प्रदान कीं। डीएम की अनूठी पहल: अंतिम व्यक्ति तक खुशी
यह कोई सामान्य सरकारी कार्यक्रम नहीं था, बल्कि जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह की संवेदनशीलता का उदाहरण था। उन्होंने सुनिश्चित किया कि दीपावली की खुशियाँ समाज के उस अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे, जो अक्सर सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाता है। इस पहल को अंतिम व्यक्ति को दीपावली की खुशी नाम दिया गया है। जिलाधिकारी ने वार्डों में स्वयं जाकर परिवारों से भेंट की और उन्हें अपने हाथों से दीपावली सामग्री दी। इस दौरान कई परिवारों की आँखें भर आईं। एक बुजुर्ग महिला ने जिलाधिकारी को आशीर्वाद देते हुए कहा, साहब, इस बार लगा कि सचमुच हमारी भी दीपावली है। मिठाई और दीए तो लाए ही, साथ में लक्ष्मी-गणेश भी दे गए, अब घर में पूजा हो सकेगी। सिर्फ शहरी वार्ड ही नहीं, बल्कि जिलाधिकारी के सख्त निर्देशों पर यह अभियान पूरे जनपद में चलाया गया। जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में भी निर्धनतम परिवारों की सूची बनाकर, उन्हें यह विशेष दीपावली सामग्री वितरित की गई। इस वृहद वितरण कार्यक्रम ने सुनिश्चित किया कि जिले का कोई भी गरीब परिवार इस पावन पर्व पर अंधकार या निराशा में न रहे।जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने इस अवसर पर कहा, दीपावली का असली अर्थ तभी सिद्ध होता है, जब हम अपने आस-पास के उन लोगों की जिंदगी में भी उजाला करें, जो गरीबी के कारण उत्सव नहीं मना पाते। हमारा उद्देश्य सिर्फ सामग्री वितरित करना नहीं, बल्कि उन्हें यह महसूस कराना है कि वे समाज का एक अभिन्न अंग हैं और उनकी खुशियों में हम सब शामिल हैं। जिलाधिकारी की इस मानवीय पहल ने इस दीपावली को सही मायने में स्नेह और समर्पण का दीप पर्व बना दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
5/related/default