व्यापारियों ने रखी समस्याओं की फेहरिस्त, प्रशासन ने दिया भरोसा

Voice Of Pilibhit
0
पीलीभीत में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक, सुरक्षा, यातायात, बिजली पर खुलकर हुई चर्चा



पीलीभीत। शहर के व्यापारियों की समस्याओं के समाधान को लेकर सोमवार को व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम सदर, क्षेत्राधिकारी यातायात, नगर पालिका परिषद के ईओ सहित विभिन्न व्यापार मंडलों के पदाधिकारी तथा व्यापारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। बैठक के दौरान व्यापारियों ने सुरक्षा व्यवस्था, बाजार क्षेत्र में यातायात की अव्यवस्था, बिजली आपूर्ति में बाधाओं और नगर की सफाई व्यवस्था सहित कई मुद्दों को विस्तार से रखा। इस पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सभी विभाग समन्वय स्थापित कर समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करेंगे।
अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा प्राथमिकता है और बाजारों में पुलिस गश्त तथा निगरानी को और मजबूत किया जाएगा। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि व्यापारिक गतिविधियों में किसी प्रकार की बाधा नहीं आने दी जाएगी और आवश्यक सुधार जल्द लागू किए जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
5/related/default