घर-घर दस्तक और छा गया एक नाम, अमानत रसूल की लगन ने एसआईआर में पूरे जिले को दिखाया आईना

Voice Of Pilibhit
0
घर-घर दस्तक और छा गया एक नाम, अमानत रसूल की लगन ने एसआईआर में पूरे जिले को दिखाया आईना

शेरपुर कला के रोजगार सेवक को प्रशासन ने किया सम्मानित, जिम्मेदारी निभाने की पेश की मिसाल



पूरनपुर। विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के बीच शेरपुर कला के रोजगार सेवक अमानत रसूल ने ऐसा काम कर दिखाया है, जिसने पूरे जिले में उनके नाम की चमक बढ़ा दी है। घर-घर जाकर मतदाता सत्यापन से लेकर दस्तावेजों की दोबारा पड़ताल, हर जिम्मेदारी को उन्होंने इतनी तेजी और सटीकता से निपटाया कि जिले में एसआईआर कार्य पूरा करने वाले वे पहले कर्मचारी बने। इसी उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए सोमवार दोपहर तहसील परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एसडीएम अजीत प्रताप सिंह और तहसीलदार आशीष कुमार गुप्ता ने अमानत रसूल को प्रशस्ति पत्र व सम्मान चिह्न प्रदान कर उनका उत्साह बढ़ाया।अधिकारियों ने सराहना करते हुए कहा कि अमानत रसूल ने न सिर्फ समय से पहले अपना पूरा कार्य समाप्त किया, बल्कि गुणवत्ता के उस स्तर पर काम किया, जो अन्य कर्मियों के लिए मानक साबित होगा। एसआईआर कार्य में घर-घर सर्वे, मतदाता विवरण सुधार, दस्तावेज सत्यापन और सूची अपडेट जैसे सबसे चुनौतीपूर्ण दायित्व शामिल थे, जिन्हें उन्होंने बिना किसी चूक के पूरा किया।सम्मान पाकर अमानत रसूल ने कहा कि यह सफलता टीमवर्क और ग्रामीणों के सहयोग की देन है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आगे भी वे इसी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे।पूरनपुर क्षेत्र में अमानत रसूल की यह उपलब्धि कर्मठता और ईमानदार प्रयास का ऐसा उदाहरण बनी है, जिसकी चर्चा अब पूरे जिले में हो रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
5/related/default