शारदा पार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में 4 सितंबर को स्वास्थ्य कैंप, किसानों और ग्रामीणों को मिलेगा मुफ्त इलाज
संवाददाता रुसान अहमद
पीलीभीत। जनपद पीलीभीत के तहसील पूरनपुर क्षेत्र में बीते दिनों से लगातार स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच बढ़ाने के प्रयास जारी हैं। भारतीय किसान यूनियन भानू के बैनर तले और मुख्य चिकित्सा अधिकारी पीलीभीत आलोक कुमार के सहयोग से बीते माह से तहसील के अलग-अलग गांवों में स्वास्थ्य कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। इन कैंपों में जरूरतमंद ग्रामीणों को मु9फ्त दवाइयां, सामान्य स्वास्थ्य जांच और आवश्यक परामर्श प्रदान किया जा रहा है। इस क्रम में 4 सितंबर को शारदा पार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस कैंप में ब्लड प्रेशर, शुगर और आंखों की जांच के साथ मोतियाबिंद का इलाज भी किया जाएगा और जिन लोगों को जरूरत होगी, उन्हें चश्मा भी मुफ्त प्रदान किया जाएगा।
किसान यूनियन और मुख्य चिकित्सा अधिकारी आलोक कुमार ने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक लोग इस स्वास्थ्य कैंप में पहुँचें ताकि सभी ग्रामीण मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकें।
इसके पूर्व पिपरिया, दूलई, पूरनपुर देहात सहित पूरनपुर की कई ग्राम पंचायतों में भी स्वास्थ्य कैंप आयोजित किए जा चुके हैं, जिससे ग्रामीणों को जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं मुफ्त में उपलब्ध कराई गई हैं।
भारतीय किसान यूनियन भानू का कहना है कि उनका उद्देश्य ग्रामीणों तक स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाना और बाढ़ जैसी आपदा प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत राहत उपलब्ध कराना है।