संवाददाता सबलू खा
पीलीभीत। कलीनगर तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत नगरिया खुर्द में बीते दिनों से लगातार बारिश होने के कारण हालात बिगड़ गए हैं और एक बड़ा हिस्सा बाढ़ की चपेट में है। घरों में पानी भर जाने के कारण प्रभावित परिवारों के लिए खाना बनाना भी मुश्किल हो गया। ऐसे में ग्राम प्रधान विवेकानंद सरकार ने गाँव में घर-घर जाकर जरूरतमंदों तक राहत सामग्री, बिस्कुट और जरूरी चीजें पहुँचाईं। प्रधान ने प्रभावित परिवारों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को समझा और तुरंत मदद मुहैया कराई। उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में गाँव के लोगों को अकेला नहीं छोड़ा जाएगा। गौरतलब है कि बीते दिनों ग्राम प्रधान विवेकानंद सरकार ने प्रधानमंत्री से भी मुलाकात की थी और क्षेत्र की समस्याओं, विशेषकर बाढ़ की समस्या, से उन्हें अवगत कराया था। स्थानीय लोग बताते हैं कि लगातार बारिश और जल भराव के बीच प्रधान के प्रयासों से प्रभावित परिवारों को राहत मिल रही है और मुश्किल हालात में उन्हें कुछ सहारा मिल रहा है। प्रधान की सक्रियता के कारण गाँव में राहत वितरण सुचारू रूप से जारी है।