संवाददाता सबलू खा
पीलीभीत। पूरनपुर देहात में मास्टर मोहम्मद फैयाज प्रधान पति ने आज बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री और गरम खाना वितरित किया। उनके साथ प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद दानिश भी मौजूद रहे और उन्होंने खाना वितरण में सहायता की।
अत्यधिक और लगातार बारिश होने के चलते पूरनपुर देहात में अमरूद वाली गौटिया में जल भराव की स्थिति बन गई है और कई घरों में खाना बनाना संभव नहीं है क्योंकि घरों में पानी भर गया है। ऐसे हालात में प्रधान ने प्रभावित परिवारों तक सीधे राहत पहुँचाने का फैसला किया।
मास्टर मोहम्मद फैयाज प्रधान पति ने प्रभावित मार्गों की स्थिति देखी और बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों की सुरक्षा का ध्यान रखा। उन्होंने प्रभावित परिवारों से बातचीत कर उनकी परेशानियों को समझा और तुरंत समाधान निकालने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि अगर किसी को किसी चीज की जरूरत पड़े तो वह तुरंत संपर्क करें, उनकी हर संभव मदद की जाएगी। उनका कहना था कि ग्राम पंचायत के हर व्यक्ति के लिए उनका नंबर हर समय खुला है और किसी भी समस्या में संपर्क किया जा सकता है। ग्रामीणों ने मास्टर मोहम्मद फैयाज प्रधान पति की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि संकट के समय वे सचमुच एक भरोसेमंद सहारा बनकर खड़े हैं। राहत सामग्री
वाहिद भाई, शमशाद, दानिश बरकाती, बबुआ, आजाद भाई , हाजी वाहिद भाई आदि लोगों ने राहत सामग्री बंटवाने में सहयोग रहा।