संवाददाता रुसान अहमद
पूरनपुर/पीलीभीत। तराई का ट्रांस शारदा इलाका इस वक्त पानी की मार झेल रहा है। मंगलवार दोपहर प्रशासनिक अमला खुद नाव पर सवार होकर बाढ़ से घिरे गांवों में पहुँचा। एसडीएम अजीत प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम ने हालात का जायज़ा लिया और ज़रूरतमंद परिवारों तक राहत सामग्री पहुंचाई। इस दौरान नायब तहसीलदार ऋषिकांत दीक्षित, लेखपाल श्याम मोर्या और राजस्व विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे। अफसरों ने ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं। गांव वालों ने बताया कि पानी घर-खेत सबको डुबो चुका है और जीवन मुश्किल हो गया है। राहत कार्यों के बीच स्वास्थ्य विभाग ने वहीं पर कैम्प लगाकर जांच और दवाओं का वितरण किया। प्रशासन ने सभी प्रभावित परिवारों को भोजन और पानी भी उपलब्ध कराया। एसडीएम ने साफ हिदायत दी कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी लापरवाही न बरते। ग्रामीणों ने कहा कि संकट की घड़ी में प्रशासन का यह कदम उन्हें हौसला दे रहा है। वहीं अफसरों का कहना है कि हालात पर लगातार नज़र रखी जा रही है और लोगों को सुरक्षित ठिकानों तक पहुंचाने की कार्रवाई जारी है।