50 हजार का इनामी शशांक बजाज एसटीएफ व कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ा

Voice Of Pilibhit
0
50 हजार का इनामी शशांक बजाज एसटीएफ व कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ा

कोरोना वार्ड से कूदकर फरार हुआ था कुख्यात, अब पंजाब से दबोचा गया

क्राइम रिपोर्टर रुशान अहमद 

पीलीभीत। जनपद पुलिस और एसटीएफ नोएडा को बड़ी सफलता हाथ लगी है। लंबे समय से फरार चल रहा 50 हजार रुपये का इनामी व गैंगस्टर अपराधी शशांक बजाज उर्फ शेलू आखिरकार पंजाब से दबोच लिया गया। पुलिस अधीक्षक पीलीभीत के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर की निगरानी में कोतवाली पुलिस टीम ने एसटीएफ नोएडा के साथ मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। सोमवार को कस्बा साहनेवाल, लुधियाना (पंजाब) से आरोपी को गिरफ्तार किया गया। गौरतलब है कि शशांक बजाज पहले बदायूँ जेल में बंद था और वर्ष 2020 में कोरोना संक्रमित होने पर उसे पीलीभीत महिला जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया था। लेकिन 26/27 सितंबर 2020 की रात वह वार्ड की खिड़की से कूदकर फरार हो गया था। तब से उसकी तलाश जारी थी और उस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तार आरोपी पर हत्या, हत्या के प्रयास, गैंगस्टर एक्ट और महामारी अधिनियम समेत कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
5/related/default