गौशाला में कराहती गाय… सेवा के नाम पर शर्मनाक सच

Voice Of Pilibhit
0
गौशाला में कराहती गाय… सेवा के नाम पर शर्मनाक सच

सूचना पर होती सजावट, बिन बताए खुली गौशाला की काली सच्चाई

जनहित पावर पीलीभीत

पीलीभीत/बिलसंडा। जनपद के बिलसंडा ब्लॉक की ग्राम पंचायत मरोरी खास स्थित गौशाला में राधा अष्टमी के दिन बड़ा खुलासा हुआ। महंत बाबा सरोज नाथ और भारतीय किसान यूनियन भानु के वरिष्ठ किसान नेता संचित दीक्षित जब गाय को गुड़ खिलाने पहुँचे, तो वहाँ का नजारा देखकर दंग रह गए। गौशाला में एक गाय के जख्म पर कीड़े रेंगते मिले, वहीं पानी से भरे टबों में भी कीड़े तैरते दिखे। इस भयावह स्थिति को उन्होंने मौके पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद पंचायत के जिम्मेदारों पर सवालिया निशान उठ गए हैं।
किसान नेता और महंत का आरोप है कि यदि वे पहले से सूचना देकर आते, तो पूरी व्यवस्था सजी-धजी मिलती, लेकिन अचानक पहुंचने पर असलियत सामने आ गई। उनका कहना है कि जिलाधिकारी समय-समय पर गौशालाओं का निरीक्षण करते हैं, लेकिन पूर्व सूचना होने के कारण हकीकत छुपा ली जाती है।
उन्होंने बताया कि जब रजिस्टर की जानकारी ली गई तो वह भी उपलब्ध नहीं कराया गया। मौके पर मौजूद कर्मचारियों से पूछने पर भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला। साथ ही किसान नेट का कहना है कि वहां पर मौजूद केयरटेकर ने अभद्र व्यवहार किया। फिलहाल पंचायत द्वारा गौशाला के केयरटेकर के नाम पर भारी-भरकम रकम खर्च की जाती है, लेकिन हालत यह है कि पशुओं को न तो सही चारा मिल रहा है और न ही उपचार।
महंत और किसान नेता ने कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि यदि वे सिर्फ गुड़ खिलाने न आए होते, तो शायद यह दुर्दशा कभी सामने न आती। गौशाला की अव्यवस्थाओं की पोल खुलते ही पंचायत जिम्मेदारों में हड़कंप मच गया है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
5/related/default