पूरनपुर, चुनावी रजिस्ट्री की गंभीर खामियाँ एक बार फिर उजागर हुई हैं। पूरनपुर के लईक अहमद पुत्र कदीर अहमद के हाथ में मौजूद वोटर आईडी कार्ड में दर्ज EPIC नंबर FYF1996800 पर उनका नाम साफ-साफ है, लेकिन ऑनलाइन सत्यापन में यही नंबर राम कुमार पुत्र भुपाली के नाम पर दिख रहा है। जो कि पूरनपुर के दिलावरपुर में दिखा रहा है। एक ही EPIC पर दो अलग नामों का प्रकट होना क्षेत्र में चर्चा का बड़ा विषय बन गया है। पूरनपुर के रहने वाले लईक अहमद ने बताया कि उनका कार्ड बिल्कुल सही है, लेकिन ऑनलाइन किसी और का नाम खुलना यह दर्शाता है कि चुनावी डेटा में चूक बेहद गहरी है। कार्ड पर मैं और ऑनलाइन कोई और यह गलती छोटी नहीं हो सकती, उन्होंने चिंता जताते हुए कहा। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह गड़बड़ी भविष्य में मतदान के वक्त पहचान संबंधी बड़ी समस्या पैदा कर सकती है। इसी तरह की एक और त्रुटि पूरनपुर देहात में भी सामने आई है। वहीं पूरनपुर देहात के वार्ड नंबर 13 के निवासी जमील खान ने बताया कि वर्ष 2003 की मतदाता सूची में उनके नाम की बड़ी गलती हुई थी। उनके वास्तविक नाम जमील खान की जगह सूची में बिट्टू खान दर्ज कर दिया गया, जबकि उनके सभी अभिलेख, पहचान पत्र, विद्युत बिल, बैंक डॉक्यूमेंट सभी जमील खान नाम से ही हैं। उनका कहना है कि वर्षों पुरानी यह चूक आज तक ठीक नहीं हुई, जिससे वह लगातार असुविधा झेल रहे हैं। दो अलग-अलग मामलों में सामने आई ये गड़बड़ियाँ दिखाती हैं कि निर्वाचन रिकॉर्ड में विसंगतियाँ कितनी बड़ी समस्या बन चुकी हैं। लईक अहमद और जमील खान दोनों का कहना है कि वे बीएलओ और जिला निर्वाचन कार्यालय में लिखित शिकायत देकर रिकॉर्ड दुरुस्त कराने की प्रक्रिया शुरू करेंगे। यदि सुधार में देरी हुई तो वे मामले को ऊपरी स्तर तक ले जाने का मन बना चुके हैं।
5/related/default