पीलीभीत, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने मंगलवार को डीसीसी सेंटर का निरीक्षण किया, जहां स्टाफ को उपस्थित पाकर उन्होंने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण से जुड़े सभी कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने सुपरवाइजर और बीएलओ से दूरभाष पर सीधी बात कर प्रगति की जानकारी ली, लेकिन सुस्त रफ्तार देख कड़ी नाराज़गी जताई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि गणना प्रपत्रों के वितरण और डिजिटाइजेशन कार्यों में अब किसी भी स्तर पर देरी बर्दाश्त नहीं होगी। सभी संबंधित कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी तय समय में पूरा करें, ताकि पुनरीक्षण कार्य पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से सम्पन्न हो सके। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी (वि./रा.) प्रसून द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। अधिकारी ने स्पष्ट किया कि आगामी दिनों में भी निगरानी और सघन होगी, ताकि मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रत्येक प्रक्रिया सुचारु ढंग से पूरी की जा सके।
5/related/default