पूरनपुर। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की लोकतांत्रिक सोच को ज़मीन पर उतारते हुए समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सपा नेता राजकुमार राजू ने 129-विधानसभा क्षेत्र पूरनपुर के नगर के कई महत्वपूर्ण बूथों का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदाता सूची अद्यतन कार्य, नए पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने, त्रुटियों के सुधार तथा विशेष पुनरीक्षण की प्रगति का जायजा लिया। बूथ-स्तर के साथियों से बातचीत कर उन्होंने कार्य की रफ्तार, चुनौतियों और मतदाताओं तक पहुंच बढ़ाने पर दिशा-निर्देश दिए। राजू ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से बाहर न रह जाए। बूथों पर दिखाई दे रहे उत्साह और कार्यकुशलता को सराहते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का हर कार्यकर्ता अखिलेश यादव की विचारधारा लोकतंत्र की मजबूती और हर नागरिक के अधिकार की सुरक्षा को मिशन की तरह निभा रहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि विशेष पुनरीक्षण अभियान की सफलता सहयोगियों की निष्ठा और सामूहिक प्रयास से ही संभव है, इसलिए आगे भी इसी ऊर्जा के साथ लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया गया। निरीक्षण के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान पूर्व सभासद एवं सपा नेता तौफीक अहमद कादरी, सभासद एवं सपा नेता नादिर रज़ा बरकाती, सभासद पुत्र साजिद अली रज़वी, जावेद अहमद बरकाती सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने आयोजित कैम्पों में भी सहभागिता की।
5/related/default