पेड़ से टकराई स्कूल वैन, मासूमों की चीखों से दहला जंगल

Voice Of Pilibhit
0
 ताजा खबर :- 

रास्ते में बंदरों को बचाने में हादसा, सात बच्चे गंभीर घायल

जनहित पावर पीलीभीत

माधौटांडा पीलीभीत रोड पर सिद्ध बाबा के पास बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया, जब लॉर्ड कृष्णा स्कूल की वैन अचानक सड़क पर आए बंदरों को बचाने में अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना तेज था कि वैन में सवार सातों स्कूली बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए और चीख-पुकार मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वैन बच्चों को रोज की तरह सुबह स्कूल ले जा रही थी। तभी अचानक झुंड में बंदर सड़क पर आ गए। चालक ने उन्हें बचाने के लिए वैन मोड़ी, लेकिन गाड़ी फिसलकर सड़क किनारे पेड़ से भिड़ गई। घटना के बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत बच्चों को बाहर निकाला और व्यवस्था बनाते हुए उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। सभी घायलों का इलाज जारी है। हादसा जंगल वाले क्षेत्र में स्थित सिद्ध बाबा के नजदीक हुआ, जहां अक्सर बंदरों का जमावड़ा रहता हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
5/related/default