मुलायम सिंह यादव की जयंती पर गूंजे समाजवादी जयकारे

Voice Of Pilibhit
0
मुलायम सिंह यादव की जयंती पर गूंजे समाजवादी जयकारेमुलायम सिंह यादव की जयंती पर गूंजे समाजवादी जयकारे

धनपति वर्मा ने कहा, नेताजी की विरासत ही हमारे आंदोलन की मजबूती

संवाददाता सबलू खा

पीलीभीत। नकटादाना स्थित केजीएन 2 कॉलोनी में समाजवादी पार्टी लोकसभा कार्यालय पर शनिवार को सपा संस्थापक, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, भारत सरकार के पूर्व रक्षामंत्री एवं पद्म विभूषण से सम्मानित श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह यादव की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में समाजवादी समरसता, संघर्ष और नेतृत्व की पूरी छाप दिखी, वहीं वरिष्ठ नेता धनपति वर्मा एडवोकेट की मौजूदगी ने कार्यक्रम को विशेष महत्व दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सपा जिलाध्यक्ष ने नेताजी के राजनीतिक जीवन को भारतीय राजनीति की धुरी बताते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव ने हमेशा गरीब, वंचित और पिछड़े समाज की आवाज़ को ताक़त दी। उन्होंने कहा कि नेताजी का संघर्ष और सादगी आज भी कार्यकर्ताओं को ऊर्जा देता है।
सपा वरिष्ठ नेता अशोक शमशा एडवोकेट ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी आंदोलन को नई दिशा दी। उनके परिवार से भी कई राष्ट्रीय कद के नेता निकले, जिन्होंने समाजवाद की मशाल को आगे बढ़ाया। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ अधिवक्ता धनपति वर्मा ने कहा कि नेताजी की राजनीति जनसेवा का सबसे मजबूत आधार है। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव जैसे नेताओं की सोच को आगे बढ़ाना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। धनपति वर्मा ने कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि समाजवादी आंदोलन न्याय, समानता और भाईचारे की नींव पर खड़ा है और इसी दिशा में हर कार्यकर्ता को मिलकर काम करना चाहिए।कार्यक्रम का संचालन सपा जिला महासचिव नफीस अहमद अंसारी ने किया। सभी वक्ताओं ने नेताजी के व्यक्तित्व, संघर्ष और समाज के प्रति उनके योगदान पर विस्तार से विचार रखे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष, जिला महासचिव नफीस अहमद अंसारी, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र मिश्रा कट्टर, हाजी अकबर अहमद अंसारी, बालकराम सागर, सतेंद्र मौर्य, धनपति वर्मा एडवोकेट, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष विशाल वाल्मीकि, युवजन सभा जिलाध्यक्ष हरगोविंद गंगवार, मो. याकूब अंसारी, संदीप सक्सेना, शराफत यार खां एडवोकेट, गुरविंदर सिंह गिल, गोविंद पांडे एडवोकेट, रमेश राजा, दिनेश कुमार वर्मा, दिलीप कुमार, दिलीप वाल्मीकि, शांतिस्वरूप वर्मा, आशुतोष कुमार, सुमित कुमार, कमलेश कुमार, अजय वर्मा, रजनीश यादव, सुमित, अशरफ अली, सलीम अंसारी, इंद्रवीर सिंह, मुनेंद्र पाल, रामौतार वर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
5/related/default