बच्चों ने सीखा कलम कभी झुकती नहीं
पूरनपुर। द वर्डेंट पब्लिक स्कूल में सोमवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर एक गरिमामय सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय मीडिया प्रतिनिधियों को सम्मानित कर पत्रकारिता की निष्पक्षता और उसकी सामाजिक भूमिका को सलाम किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंध निदेशक असद खान और प्रधानाचार्या देवेंद्र कौर ने संयुक्त रूप से की। समारोह में पब्लिक ऐप के श्री नाज़िम और जनहित समाचार पत्र के श्री शब्लू सहित कई पत्रकारों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष प्रेस किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था की रीढ़ होती है, और पत्रकार समाज की आवाज़ बनकर जनहित को ताकत देते हैं। कार्यक्रम में छात्र लक्ष्य कुमार ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस के इतिहास, महत्व और पत्रकारिता के बदलते स्वरूप पर प्रभावी भाषण प्रस्तुत किया, जिसे सभी ने सराहना की दृष्टि से सुना। उनकी प्रस्तुति ने बच्चों में मीडिया की भूमिका को लेकर जागरूकता भी बढ़ाई। कार्यक्रम का संचालन इंचार्ज शिक्षिका फरहा खान ने किया और अंत में अतिथियों व पत्रकारों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। विद्यालय परिसर सम्मान, सीख और संवाद के सकारात्मक माहौल से दिनभर सराबोर रहा।