पूरनपुर मंडी में डीएम का अचानक छापा, धीमी तौल पर अफसरों की लगी क्लास

Voice Of Pilibhit
0
पूरनपुर मंडी में डीएम का अचानक छापा, धीमी तौल पर अफसरों की लगी क्लास
किसानों की शिकायतें सुन डीएम सख्त, बोले एक भी बोरी अटकी तो होगी कार्रवाई

पूरनपुर / पीलीभीत :-धान खरीद में सुस्ती की शिकायतों के बीच सोमवार को जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह का औचक निरीक्षण पूरनपुर मंडी में हलचल मचा गया। बिना किसी पूर्व सूचना के पहुंचे डीएम ने सीधे तौल केंद्रों का रुख किया और मौके पर मौजूद किसानों से समस्याएं पूछीं। किसानों ने धीमी तौल और अनावश्यक इंतजार की बात रखी तो डीएम तुरंत सख्त हो गए। जिलाधिकारी ने जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसान केंद्र तक आए हैं तो उनकी तौल मानक के मुताबिक तुरंत कराई जाए, बोरी न अटके और नाही किसान भटके। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि खरीद प्रक्रिया में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और किसी भी स्थिति में किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ पूरी तरह मिलना चाहिए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी पूरनपुर, मंडी सचिव और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। डीएम ने सभी को निर्देशित किया कि तौल मशीनों से लेकर पर्ची प्रक्रिया तक, कहीं भी ढिलाई मिली तो जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई की जाएगी। किसानों ने डीएम की सख्ती और मौके पर दिए गए निर्देशों को राहत के रूप में देखा और उम्मीद जताई कि अब तौल व्यवस्था में तेजी आएगी।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
5/related/default