पूरनपुर की बेटी शहरैशा ने उड़ान भरी आसमानों की ओर, विदेश में उच्च शिक्षा के लिए चयनित होने पर भव्य सम्मान समारोह”

Voice Of Pilibhit
0
पूरनपुर की बेटी शहरैशा ने उड़ान भरी आसमानों की ओर, विदेश में उच्च शिक्षा के लिए चयनित होने पर भव्य सम्मान समारोह”
संवाददाता (रुशान अहमद ) पूरनपुर, पीलीभीत। नगर का नाम देश-विदेश में रोशन करने वाली शहरैशा खान को रविवार को विकास खंड कार्यालय में आयोजित भव्य समारोह में सम्मानित किया गया। व्यापारी एवं समाजसेवी उमर खाँ यूथको की पुत्री शहरैशा विदेश के शारजाह में स्वास्थ्य शिक्षा प्रबंधन (Health Education Management) में स्नातकोत्तर की पढ़ाई करने जा रही हैं। उनकी इसी अभूतपूर्व उपलब्धि पर एशिया के सबसे बड़े ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख मांसिंह अर्पित सिंह और भाजपा नेता निर्भीक सिंह ने उन्हें प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

समारोह में अर्पित सिंह ने कहा कि शहरैशा जैसी प्रतिभाएँ न केवल परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाती हैं। उन्होंने युवाओं को प्रेरणा लेते हुए उच्च शिक्षा के लिए आगे बढ़ने का संदेश दिया। छात्रा के पिता उमर खां ने बेटी की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए बताया कि कठिन परिश्रम और दृढ़ इच्छाशक्ति से शहरैशा ने यह मुकाम हासिल किया है। उनकी माता ने कहा कि यह पल परिवार ही नहीं, पूरे शहर के लिए गर्व का क्षण है।

कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य व्यक्तियों और शिक्षकों ने भी शहरैशा को शुभकामनाएँ देते हुए उम्मीद जताई कि वह विदेश में भी पूरनपुर एवं देश का नाम उज्ज्वल करेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
5/related/default