घर-घर फॉर्म बाँटो, नहीं चलेगी दफ़्तर की चौपाल

Voice Of Pilibhit
0
घर-घर फॉर्म बाँटो, नहीं चलेगी दफ़्तर की चौपाल

शिकायतों पर एसडीएम अजीत प्रताप सख्त, अचानक उतर फील्ड में, बीएलओ में हड़कंप



पूरनपुर। बीएलओ द्वारा घर-घर न जाकर एक ही जगह बैठकर एसआईआर फॉर्म भरवाने की लगातार शिकायतों के बाद एसडीएम पूरनपुर अजीत प्रताप सिंह मंगलवार को अचानक फील्ड में पहुंचे और जमीनी स्थिति का खुद निरीक्षण किया। ग्रामीणों का कहना था कि बीएलओ मोहल्लों या किसी एक स्थान पर बैठकर फॉर्म भरवा रहे हैं, जबकि लोगों को अपने-अपने घरों तक फॉर्म मिलने चाहिए थे।जिलाधिकारी के स्पष्ट निर्देश हैं कि हर बीएलओ को घर-घर जाकर एसआईआर फॉर्म वितरित करने होंगे, ताकि कोई भी परिवार सूची से बाहर न रह जाए। फील्ड में पहुंचकर एसडीएम ने बीएलओ को साथ लेकर उन घरों का दौरा किया जहाँ फॉर्म वितरण होने का दावा किया गया था, लेकिन कई जगह वास्तविकता इसके उलट दिखाई दी। निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां सामने आने पर एसडीएम ने बीएलओ को सख्त चेतावनी दी कि लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और काम पूरी ईमानदारी व निर्देशों के मुताबिक होना चाहिए। स्थानीय लोगों ने बताया कि 4 दिसंबर तक का समय तय है, लेकिन अब भी काफी आबादी के घरों तक फॉर्म पहुँचे ही नहीं हैं। इससे लोगों में नाराज़गी और चिंता दोनों बढ़ रही हैं, क्योंकि समय कम है और काम की रफ्तार धीमी दिखाई दे रही है। ग्रामीणों ने शिकायत की कि यदि बीएलओ घर-घर न पहुँचें तो कई पात्र परिवार छूट सकते हैं। एसडीएम के अचानक निरीक्षण से बीएलओ में हड़कंप मच गया। कई बीएलओ घबराए हुए नजर आए और मौके पर ही अपनी ग़लतियाँ सुधारने में जुट गए। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि ऐसे निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे, और नियमों का पालन न करने वालों पर कार्रवाई तय है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
5/related/default