⸻
समाचार (By Rushan Journalist):
लखनऊ। पीलीभीत के पूर्व विधायक और मायावती सरकार में मंत्री रहे अनीस अहमद उर्फ फूल बाबू ने आज समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया। लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय पर उन्होंने पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की और औपचारिक रूप से सदस्यता ग्रहण की।
फूल बाबू के सपा में शामिल होने को आगामी राजनीतिक समीकरणों में बड़ा बदलाव माना जा रहा है। उनके समर्थन आधार और अनुभव से पार्टी को तराई क्षेत्र में मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
सदस्यता कार्यक्रम के बाद पार्टी नेताओं ने उनका स्वागत किया और उन्हें महत्वपूर्ण योगदान देने का आश्वासन दिया।