गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन में तेजी लाने के निर्देश
पीलीभीत,
जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने सोमवार को प्राथमिक विद्यालय गौहनिया में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गणना प्रपत्रों के वितरण, संग्रहण, डिजिटाइजेशन एवं बीएलओ द्वारा किए जा रहे निस्तारण की स्थिति की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
जिलाधिकारी ने बीडीओ को स्पष्ट निर्देश दिए कि बीएलओ को घर-घर जाकर अधिक से अधिक फार्म एकत्रित कराने के लिए सक्रिय किया जाए। साथ ही सहायक के माध्यम से बीएलओ ऐप पर सभी प्रपत्रों का समयबद्ध डिजिटाइजेशन कराना सुनिश्चित किया जाए, ताकि निर्धारित समय सीमा के भीतर अभियान की सभी कार्यवाहियां पूर्ण हो सकें।
निरीक्षण के दौरान बीडीओ मरौरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।