रिफ्लेक्टर लगे, हेलमेट बांटे, 76 चालान, यातायात सुरक्षा पर कड़ा संदेश
पीलीभीत। यातायात माह नवंबर 2025 के तहत जनपद में पुलिस का सड़क सुरक्षा अभियान लगातार तेज़ी पकड़ रहा है। बुधवार को क्षेत्राधिकारी यातायात विधि भूषण मौर्य तथा सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी वीरेन्द्र सिंह ने प्रभारी यातायात व संपूर्ण यातायात टीम के साथ मिलकर डिग्री कॉलेज चौराहे पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया। अभियान में जिला अस्पताल के चिकित्सकों का भी सहयोग रहा। कार्यक्रम के तहत चौराहे पर लगे मेडिकल कैंप में ऑटो, टैक्सी, ई-रिक्शा, बस और इको वाहनों के चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया ताकि सड़क सुरक्षा से जुड़े जोखिम कम हों। इसके साथ ही गन्ना परिवहन करने वाले ट्रक व ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर रिफ्लेक्टर्स लगाए गए, जिससे रात के समय हादसों की आशंका कम हो सके। अधिकारियों ने वाहन चालकों और आमजन को यातायात नियमों का पालन करने की भी अपील की। वहीं अभियान के दौरान यातायात नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 76 चालान काटे गए और 72,500 रुपये शमन शुल्क वसूला गया। साथ ही 16 डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई कर सख्त संदेश दिया गया कि सड़क सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि यातायात माह के दौरान ऐसे कार्यक्रम पूरे जिले में लगातार जारी रहेंगे, ताकि सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों में अधिक जागरूकता फैले।