गन्ने के खेतों के सन्नाटे में टूटी दहाड़, तालाब किनारे रहस्यमय हालात में मिला तेंदुआ, गांव में दहशतगन्ने के खेतों के सन्नाटे में टूटी दहाड़, तालाब किनारे

Voice Of Pilibhit
0


बीसलपुर। पिपराखास गांव के पास मंगलवार तड़के वन्यजीव गलियारे में उस समय हड़कंप मच गया, जब तालाब किनारे एक तेंदुआ संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया। सुबह लगभग 5बजे के आस पास गन्ना छीलने जा रहे ग्रामीणों ने पहले उसे सड़क किनारे बैठा देखा, लेकिन कुछ देर बाद जब वे लौटे तो तेंदुआ तालाब के पास निर्जीव पड़ा था। यह दृश्य देखते ही ग्रामीणों में दहशत फैल गई और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए।ग्रामीणों के अनुसार तड़के तेंदुआ जीवित दिखाई दे रहा था, लेकिन उसकी हालत नाजुक लग रही थी। भीड़ बढ़ने पर वह तालाब की ओर चला गया और कुछ देर बाद उसकी मृत्यु हो गई। लोगों ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी, मगर ग्रामीणों का कहना है कि विभाग की टीम करीब तीन घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची। पहुँचने पर वन दरोगा सुरेश गंगवार ने तेंदुए की जांच कर जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। बाद में वन क्षेत्राधिकारी रोहित जोशी भी मौके पर पहुंचे और प्रारंभिक रूप से तेंदुए की मौत की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि मृत्यु के कारणों की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम के बाद ही सही तथ्य सामने आएंगे।घटनास्थल पर दिनभर ग्रामीणों की भीड़ लगी रही। लोग यह जानने को उत्सुक थे कि तेंदुआ बीमार था, जख्मी था या किसी अन्य कारण से उसकी मौत हुई। वन विभाग ने इलाके की घेराबंदी कर तेंदुए के शव को सुरक्षित कब्जे में ले लिया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। वन विभाग ने ग्रामीणों से कहा कि क्षेत्र में यदि कोई घायल या असामान्य हालत का वन्यजीव दिखे तो तुरंत सूचना दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
5/related/default