संवाददाता सबलू खा पीलीभीत।
धान खरीद में माफिया अफसर गठजोड़ और किसान नेता रंजीत सिंह कहलो पर हुए जानलेवा हमले से सियासी तापमान बढ़ गया है। गुरुवार को समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जिला अस्पताल पहुँचा, जहां उन्होंने घायल किसान नेता का हालचाल लिया और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया।प्रतिनिधिमंडल ने कहा यह हमला किसी व्यक्ति पर नहीं, बल्कि किसानों की आवाज़ पर किया गया हमला है। ज़िला अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि यदि तीन दिन के भीतर दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो समाजवादी पार्टी किसानों के साथ सड़कों पर उतरेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि धान खरीद में मिल मालिकों और अफसरों की मिलीभगत से किसान ठगा जा रहा है। समर्थन मूल्य पर खरीद सिर्फ कागजों में हो रही है, जबकि धरातल पर माफिया हावी हैं। अब समाजवादी पार्टी किसानों की लड़ाई हर स्तर पर लड़ेगी, उन्होंने कहा।प्रतिनिधिमंडल ने उच्च अधिकारियों से मुलाकात कर चार माँगें रखीं, किसान नेता रंजीत सिंह कहलो पर हमले की निष्पक्ष जांच हो। दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी हो। किसानों के धान की सरकारी दर पर खरीद सुनिश्चित की जाए। मिल मालिकों और भ्रष्ट अफसरों के गठजोड़ पर सख्त कार्रवाई की जाए। सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि किसान पर हमला, समाजवादी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। अगर अन्याय हुआ तो सड़क ही हमारा संसद बनेगी। प्रतिनिधिमंडल में सपा जिलाध्यक्ष, जिला महासचिव नफीस अहमद अंसारी, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र मिश्रा कट्टर, बालक राम सागर, काशीराम सरोज, बरखेड़ा महासचिव नरेश कुमार सागर, नगर अध्यक्ष संदीप सक्सेना, भगवानदीन वर्मा, सुमित सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।