जय दुर्गा क्रिकेट टूर्नामेंट में चौके-छक्कों की बरसात, जयकारों से गूंजा मैदान

Voice Of Pilibhit
0
जय दुर्गा क्रिकेट टूर्नामेंट में चौके-छक्कों की बरसात, जयकारों से गूंजा मैदान

मुख्य अतिथि राजकुमार राजू बोले, खेल से जुड़ता है समाज, जागती है नई ऊर्जा

संवाददाता सबलू खा पीलीभीत

पीलीभीत पूरनपुर।गभिया सहराई। श्री श्री जय दुर्गा क्रिकेट टूर्नामेंट समिति  2025 के तत्वावधान में ग्रीन पार्क स्टेडियम पर क्रिकेट का रोमांच उस वक्त चरम पर पहुंच गया, जब बल्ले और गेंद के बीच जोरदार जंग छिड़ी। आयोजन का शुभारंभ समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार राजूने फीता काटकर किया।आयोजक समिति के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि का बैज पहनाकर और माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। श्री राजकुमार राजू ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, खेल युवाओं में अनुशासन, भाईचारा और एकता की भावना को मजबूत करता है। ऐसे आयोजन गाँव-गाँव में नई ऊर्जा और सामाजिक जुड़ाव को बढ़ाते हैं। उन्होंने समिति को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी और खिलाड़ियों को भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर ग्राम महाराजपुर और गभिया सहराई के बीच खेले गए मैच में दोनों टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। बल्लेबाजों के चौके-छक्कों से मैदान गूंज उठा, वहीं गेंदबाजों की सटीक गेंदबाजी ने दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। खेल के दौरान दर्शकों ने खेल भावना की शानदार मिसाल पेश की और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम में समाजवादी छात्र सभा के पूर्व प्रदेश सचिव नोमान अली वारसी, अमल मिस्त्री, प्रहलाद मंडल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। आयोजन समिति में सुभाष सिरसाट, अंजन बली, विवेक साना, समीर विश्वास, विजय बली, आनंद राय, ओमप्रकाश और अन्य साथियों ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
5/related/default