ज़िला संवाददाता सबलू खा पीलीभीत
पीलीभीत। पूरनपुर तहसील परिसर में गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन (भानु) की मासिक पंचायत मंडल अध्यक्ष लालू मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। पंचायत में किसानों से जुड़ी कई गंभीर समस्याओं पर चर्चा हुई और उपजिलाधिकारी पूरनपुर को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान किसानों ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो सड़कों पर आंदोलन होगा। मंडल अध्यक्ष लालू मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र गुप्ता, तहसील महिला अध्यक्ष मनजीत कौर सहित सहित तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। पंचायत में माहौल तब और गर्म हो गया जब किसानों ने आरोप लगाया कि पूरा जनपद बाहरी जनपदों से आने वाले धान के बोझ तले दबा है, और स्थानीय किसानों की उपज खरीदी नहीं हो पा रही। भाकियू (भानु) ने सात प्रमुख मांगें उठाईं, अन्य जिलों से आने वाले धान पर तत्काल रोक लगाई जाए, ताकि स्थानीय किसानों का शोषण न हो। खाद वितरण में गड़बड़ी की जांच हो, जिनके पास खेत नहीं, उन्हें खाद मिल रही है, जबकि वास्तविक किसानों को वंचित रखा जा रहा है। शेरपुर क्षेत्र में पुलिस की रोजाना चेकिंग से किसानों का उत्पीड़न हो रहा है इसे बंद किया जाए। अवैध लकड़ी कटान पर सख्त कार्रवाई की जाए। ग्राम पंचायत लाह में दबंगों द्वारा खेत के रास्ते पर पेड़ लगाने की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई हो। शेरपुर कला के वाल्मीकि श्मशान घाट की चारदीवारी विधायक निधि से बनवाई जाए। आवारा पशुओं से फसलों की बरबादी रोकने के लिए प्रभावी व्यवस्था की जाए।लालू मिश्रा ने कहा कि किसानों की समस्याएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन अफसरों के दफ्तरों में केवल फाइलों की राजनीति चल रही है। उन्होंने साफ कहा अगर अब भी प्रशासन ने चुप्पी साधे रखी तो किसान सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे, और जिम्मेदारी पूरी तरह तहसील प्रशासन की होगी। किसान पंचायत में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने किसान एकता जिंदाबाद और धान खरीद में धोखाधड़ी बंद करो के नारे लगाकर प्रशासन को चेतावनी दी कि इस बार किसान सिर्फ सुनवाई नहीं, कार्रवाई की मांग लेकर खड़े हैं।