सपा की बैठक में गूंजा समाजवाद का बिगुल हर बूथ बनेगा मज़बूत किला

Voice Of Pilibhit
0
सपा की बैठक में गूंजा समाजवाद का बिगुल हर बूथ बनेगा मज़बूत किला

सपा जिलाध्यक्ष बोले कार्यकर्ता हैं पार्टी की ताक़त बदलाव का वक्त करीब है

जिला संवाददाता सबलू खा पीलीभीत 

पीलीभीत।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार पार्टी की जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक शनिवार को लोकसभा कैंप कार्यालय पीलीभीत में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ने की जबकि संचालन 127 विधानसभा अध्यक्ष हाजी इम्तियाज अल्वी ने किया। बैठक में आने वाले पंचायत व विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति पर गहन विचार-विमर्श हुआ। बैठक में जिलाध्यक्ष ने कहा कि कार्यकर्ताओं को अब हर बूथ पर जाकर संगठन को मज़बूत करना होगा। उन्होंने कहा समाजवादी विचारधारा ही जनता की असली आवाज़ है हमें हर गांव-गली तक पहुंचकर जनता को जोड़ना होगा।
प्रदेश सचिव असलम जावेद अंसारी ने कहा कि सपा ही वह पार्टी है जो हर वर्ग की बात ईमानदारी से करती है। पूर्व प्रत्याशी दिव्या पी. गंगवार ने कहा कि महिलाओं और युवाओं की भागीदारी बढ़ाना ही असली सशक्तिकरण है। बैठक में मुख्य रूप से सपा उपाध्यक्ष बालकराम सागर मखदूम खां काशीराम सरोज अमित पाठक रूपराम कश्यप बीडी प्रजापति राजकुमार राजू गयासुद्दीन अजय भारती लखविंदर सिंह पन्नू सत्यपाल यादव महेश पटेल राममूर्ति गंगवार सतेंद्र मौर्य सरफुद्दीन नूरी अदील मलिक नरेश कुमार सागर अशोक वर्मा अशरफ अली प्रधान भगवानदास सागर चौधरी प्रदीप पटेल धनपति वर्मा एडवोकेट अनिल कुमार गंगवार पंकज गंगवार सलीम रज़ा ओमपाल रुक्मणि देवी सुरेश मौर्य हरिशंकर यादव फहीम मलिक मोहम्मद अली मोहम्मद वारिस जमाल खां और चंद्रकुमार यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी की स्थापना दिवस पर एकजुट होकर नारे लगाए जय समाजवाद जय अखिलेश यादव। जिलाध्यक्ष ने कहा कि आगामी चुनावों में सपा कार्यकर्ता ही जनता की उम्मीद बनेंगे और इस बार हर बूथ हर वोट समाजवाद के नाम के नारे के साथ पार्टी मैदान में उतरेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
5/related/default