ज़िला संवाददाता सबलू खा पीलीभीत
पूरनपुर।
पीरो के पीर हज़रत अब्दुल क़ादिर जिलानी रहमतुल्लाह अलैह की यौमे विलादत के मौके पर शनिवार को नगर पूरनपुर में बड़ी शान-ओ-शौकत के साथ जुलूस-ए-गौसिया निकाला गया। गुलामाने गौस कमेटी की जानिब से ब्लॉक रोड स्थित साबरी अहाते से परचमकुशाई के बाद जुलूस रवाना हुआ। जुलूस में उलेमा-ए-किराम हाफ़िज़-ओ-कारी मस्जिदों के इमाम और बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल हुए।
धार्मिक नारों और नातों की सदा से पूरा शहर गूंज उठा। जुलूस ब्लॉक रोड से स्टेशन रोड, रेलवे क्रॉसिंग होते हुए खानकाहे रज़विया तक पहुंचा जहां सलाम व दुआ के साथ समापन हुआ। मंच से उलेमा-ए-किराम ने हज़रत गौस-ए-आज़म की ज़िंदगी पर रौशनी डालते हुए कहा कि हमें उनकी तालीमात से सबक लेना चाहिए। नशा जुआ और फिजूलखर्ची से दूर रहकर बच्चों को बेहतर दीनी और दुनियावी तालीम दी जाए।
मौलाना फ़ज़ले अहमद नूरी हाफ़िज़ असलम नूरी हाफ़िज़ नूर अहमद अज़हरी हाफ़िज़ शरीफ़ जामी मौलाना दानिश मिसवाही हाफ़िज़ शाकिब हाफ़िज़ नाजिम रज़ा मौलाना अब्दुल हसीब हाफ़िज़ उस्मान नूरी और मौलाना बबलू बरकाती सहित अनेक इमामों ने तकरीर व नात पेश कीं। जुलूस में मोहम्मद शोएब रज़ा नादिर रज़ा बरकाती जुबैर रज़ा बरकाती निहाल अजहरी शमशाद खान मतीन भाई नोमान अली बारसी राहत शेरी नदीम अंसारी इमरान खान नाजिम खान अजहरी आदि बड़ी संख्या में अकीदतमंद शरीक हुए। जुलूस के दौरान शहरभर में अमन भाईचारे और मोहब्बत का पैग़ाम दिया गया। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एसडीएम अजीत प्रताप सीओ विक्रम दहिया कोतवाल पवन कुमार पांडे के नेतृत्व में पुलिस बल मुस्तैद रहा। कार्यक्रम का समापन दुआ-ए-खैर के साथ हुआ जिसमें मुल्क की तरक्की अमन और सलामती की दुआ मांगी।