ज़िला संवाददाता सबलू खा पीलीभीत
पूरनपुर। शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के पीलीभीत जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा ने सोशल मीडिया पर वायरल हुई शिकायतों और किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए पूरनपुर मंडी में धान खरीद केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंडी में धान की बिक्री करने आए किसानों से विस्तारपूर्वक बातचीत की और खरीदी में आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। किसानों ने बताया कि वे सामान्य रूप से धान बेचने में सक्षम हैं, लेकिन नल खराब होने और मंडी के पीछे की बाउंड्री वॉल न होने के कारण उन्हें असुविधा और अनाज चोरी का डर रहता है। इस पर प्रफुल्ल मिश्रा ने मंडी परिसर में शुद्ध पानी, बैठने की सुविधाओं, बिजली और चिकित्सीय सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। जिला उपाध्यक्ष ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए मंडी प्रभारी और सचिव को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नल और टूटी बाउंड्री वॉल की समस्या का तुरंत समाधान किया जाए ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और मंडी में धान खरीद पूरी पारदर्शिता और सुरक्षा के साथ हो। प्रफुल्ल मिश्रा ने मीडिया को बताया कि किसानों की समस्याओं को सुनना और उनका त्वरित समाधान करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने मंडी प्रशासन को हिदायत दी कि किसानों की शिकायतों को नजरअंदाज न किया जाए और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित की जाएं।