डीएम एसपी बोले शहर में अमन रहेगा अव्यवस्था नहीं
संवाददाता रुसान अहमद
पीलीभीत।
जुलूस-ए-गौसिया को शांतिपूर्ण और सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। शनिवार को जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने नगर क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। दोनों अधिकारियों ने रास्तों चौक-चौराहों और संवेदनशील स्थानों पर तैनात पुलिस बल की तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की। डीएम व एसपी ने आम जनता से अपील की कि जुलूस-ए-गौसिया के इस पवित्र अवसर को सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जाए। उन्होंने कहा कि शहर की गंगा-जमुनी तहजीब हमारी सबसे बड़ी पहचान है और इसे कायम रखना सबकी जिम्मेदारी है। प्रशासन ने सुरक्षा के लिए नगर क्षेत्र को 5 जोन और 15 सेक्टरों में विभाजित किया है। हर जोन में ज़ोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है ताकि किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था पर तुरंत नियंत्रण रखा जा सके। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त दल अलर्ट पर हैं। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर क्षेत्राधिकारी नगर सहित प्रशासनिक और पुलिस विभाग के अधिकारी भी साथ मौजूद रहे।