पूरनपुर देहात में डेंगू पर वार — प्रधानपति फैय्याज हुसैन खुद उतरे मैदान में, गलियों में छिड़की मच्छरनाशी दवा
गांव के हर कोने में चला सफाई और जागरूकता अभियान, बोले रोकथाम ही सबसे बड़ा इलाज है
संवाददाता सबलू खा पीलीभीत
(सबलू खा)
पूरनपुर में मौसम के करवट लेते ही डेंगू और मलेरिया का खतरा मंडराने लगा है, लेकिन पूरनपुर देहात ग्राम पंचायत ने इस बार बीमारी को दस्तक देने से पहले ही दरवाजे पर रोक दिया है। ग्राम प्रधानपति फैय्याज हुसैन ने खुद मोर्चा संभालते हुए गुरुवार को पूरे गांव में मच्छरनाशी दवा का व्यापक छिड़काव कराया। ग्राम पंचायत के देहात क्षेत्र से शुरू हुए इस अभियान में प्रधानपति स्वयं फॉगिंग मशीन और छिड़काव दल के साथ गलियों, नालियों व जलभराव वाले इलाकों में पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए कहा कि डेंगू और मलेरिया से बचाव सिर्फ दवा से नहीं, बल्कि जागरूकता से संभव है। अगर लोग घरों में पानी इकट्ठा न होने दें, तो आधी लड़ाई वहीं जीत ली जाती है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से बढ़ते मच्छरों के कारण लोगों में डर का माहौल था। ऐसे में पंचायत ने पहले ही कदम उठाकर स्वच्छता और जनस्वास्थ्य की दिशा में मिसाल कायम की है। फैय्याज हुसैन ने ग्रामीणों को समझाया कि डेंगू फैलाने वाला मच्छर साफ पानी में पनपता है,इसलिए घरों के कूलर, टायर, पुराने बर्तन और छतों पर रखे टैंकों को साफ रखना जरूरी है। प्रधानपति ने टीम के साथ सभी वार्डों में जाकर गली-गली छिड़काव की निगरानी की और लोगों से अपील की कि बारिश के बाद अपने घरों के आस-पास जमा पानी को तुरंत नष्ट करें। उन्होंने कहा सरकार की योजनाएं तभी सफल होती हैं जब जनता खुद जिम्मेदारी निभाए। यह लड़ाई हर घर की है, हर नागरिक की है।ग्रामीणों ने प्रधानपति की इस पहल की जमकर सराहना की और कहा कि यह पहली बार है जब कोई प्रतिनिधि खुद दवा छिड़काव के दौरान मौजूद रहा और जनता को डेंगू और मलेरिया से बचाव के उपाय समझाए।