पूरनपुर पशु चिकित्सालय की हकीकत: दवा के नाम पर पैसा, पर्चा नदारद, अव्यवस्थाओं पर किसानों का गुस्सा

Voice Of Pilibhit
0
पूरनपुर पशु चिकित्सालय की हकीकत: दवा के नाम पर पैसा, पर्चा नदारद, अव्यवस्थाओं पर किसानों का गुस्सा

संवाददाता सबलू खा

पीलीभीत
पूरनपुर। पशु चिकित्सालय पूरनपुर की अव्यवस्थाएं एक बार फिर सवालों के घेरे में हैं। किसानों का आरोप है कि जब वे अपने पशुओं के लिए दवा लेने जाते हैं तो उनसे ₹10 पर्चा शुल्क के नाम पर लिए जाते हैं, लेकिन पर्चा दिया ही नहीं जाता। इसके अलावा चिकित्सालय में पर्याप्त दवाओं की उपलब्धता भी नहीं है। आज मौके पर दवा लेने पहुंचे किसान कुलदीप मिश्रा ने बताया कि उनसे ₹10 तो लिए गए लेकिन पर्चा नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि यह स्थिति पहले भी कई बार सामने आ चुकी है। किसानों का आरोप है कि चिकित्सालय में डॉक्टर तो मिलते नहीं, बल्कि पशु मित्र विकास ही दवा वितरण का काम संभालते हैं और वही ₹10 लेकर बिना पर्चा दिए दवा थमाते हैं। यहां तक कि रजिस्टर में भी सही तरीके से नाम अंकित नहीं किया जाता। स्थानीय किसानों ने यह भी शिकायत की कि अस्पताल में लगा बोर्ड, जिस पर अधिकारियों की तैनाती और कार्यकाल की जानकारी होनी चाहिए, उसे भी भीतर रख दिया गया है। इससे आमजन को जानकारी तक नहीं मिल पाती। वहीं पशुओं को दी जाने वाली दवा मैक्सवेल पाउडर भी खुले में सूखी और खराब हालत में पाई गई, जिस पर किसानों ने नाराजगी जताई। मौके पर मौजूद वाहन चालक मुनेंद्र पाल और पशु मित्र विकास अग्निहोत्री और सद्दाम ने सफाई देते हुए कहा कि डॉक्टर साहब बाहर गए हुए हैं। लेकिन किसानों ने आरोप लगाया कि असल में यही लोग मनमानी कर रहे हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि चिकित्सालय की जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाए, ताकि किसानों और उनके पशुओं को सही सुविधा मिल सके।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
5/related/default