त्योहारों से पहले जिले में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, कई चौकी इंचार्ज व उपनिरीक्षकों का बदला कार्यक्षेत्र

Voice Of Pilibhit
0
त्योहारों से पहले जिले में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, कई चौकी इंचार्ज व उपनिरीक्षकों का बदला कार्यक्षेत्र

संवाददाता सबलू खा

पीलीभीतजिले में कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए पुलिस महकमे में फेरबदल किया गया है। मंगलवार को एसपी के आदेश पर कई थानों और चौकियों के प्रभारियों की तैनाती बदल दी गई।
जिले के कोतवाली बीसलपुर, बिलसंडा और घुंघचाई समेत विभिन्न थानों में तैनात आधा दर्जन से अधिक उपनिरीक्षकों और चौकी इंचार्जों को नई जिम्मेदारी दी गई है। इस बदलाव के तहत कुछ को थानों से चौकियों का प्रभार मिला, तो कुछ चौकी प्रभारियों को दूसरे क्षेत्रों में भेजा गया है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह कदम आगामी त्योहारों, भीड़-भाड़ वाले आयोजनों और कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के मद्देनजर उठाया गया है। साथ ही आम जनता को बेहतर सुरक्षा और त्वरित पुलिस सेवा देने को लेकर संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। जिले में हुए इस फेरबदल को आगामी दिनों में अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
5/related/default