बरसात का कहर और बीमारी का प्रहार, सिद्धनगर में स्वास्थ्य शिविर बना सहारा

Voice Of Pilibhit
0
बरसात का कहर और बीमारी का प्रहार, सिद्धनगर में स्वास्थ्य शिविर बना सहारा

70 मरीजों का उपचार, आशा कार्यकत्री की गैरहाजिरी पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

संवाददाता सबलू खा 

पीलीभीत/पूरनपुरतराई में झमाझम बरसात ने किसानों को जहाँ खेत-खलिहान डुबोकर परेशान कर दिया है, वहीं गाँवों में गंदगी और जलभराव से बीमारियाँ भी पाँव पसारने लगी हैं। बुखार, उल्टी-दस्त और त्वचा रोग तेजी से फैल रहे हैं। इसी हालात को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को हजारा क्षेत्र की सिद्धनगर ग्राम पंचायत में मेडिकल कैम्प का आयोजन किया। कैम्प में पहुँचे करीब 70 मरीजों का डॉक्टर रश्मि श्रीवास्तव, स्टाफ नर्स प्रतिभा और वार्ड बॉय सुधीर कुमार ने परीक्षण कर उपचार किया। ज्यादातर मरीज बुखार, पेट दर्द, खाँसी और त्वचा रोग से पीड़ित मिले। सभी को दवाइयाँ वितरित की गईं और सावधानी बरतने के टिप्स दिए गए। चिकित्सकों ने ग्रामीणों को उबला या फिल्टर किया हुआ पानी पीने, सफाई रखने और मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करने की सलाह दी। गाँव के प्रधान महेंद्र सिंह, प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार सिंह सहित सुरेश शाही, नरसिंह मद्धेशिया, बसंत मिश्रा, रोहित मौर्या, रमजान और केवल सिंह ने शिविर में सहयोग कर व्यवस्था संभाली। हालाँकि शिविर के बीच दोनों आशा कार्यकत्री सुमन और मंजू गुप्ता की गैरमौजूदगी पर ग्रामीणों ने नाराज़गी जताई। लोगों का कहना था कि ऐसे शिविरों में आशा कार्यकत्रियों का होना बेहद ज़रूरी है, ताकि मरीजों को पूरी जानकारी और सुविधा मिल सके।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
5/related/default