राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए जागरूकता अभियान तेज, दीवानी न्यायालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना हुआ प्रचार वाहन

Voice Of Pilibhit
0
राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए जागरूकता अभियान तेज, दीवानी न्यायालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना हुआ प्रचार वाहन

संवाददाता रुसान अहमद

पीलीभीतआगामी 13 सितम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर जनपद में जागरूकता अभियान शुरू कर दिया गया है। सोमवार सुबह 11:15 बजे प्रभारी जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने दीवानी न्यायालय प्रांगण से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अपर जिला जज/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सहित न्यायालय के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ से भेजे गए इस प्रचार वाहन के माध्यम से तहसील सदर और तहसील अमरिया सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पैम्फलेट, पोस्टर वितरित कर लोगों को जागरूक किया गया। वहीं 2 सितम्बर को तहसील बीसलपुर, कलीनगर और पूरनपुर में भी प्रचार-प्रसार किया जाएगा। प्रचार वाहन पर पीएलवी सचिन पांडेय की ड्यूटी लगाई गई है। अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी देना और अधिक से अधिक वादों का निस्तारण आपसी समझौते के आधार पर कराना है। न्यायिक अधिकारियों का कहना है कि लोक अदालत के माध्यम से लोगों को न सिर्फ त्वरित न्याय मिलेगा बल्कि समय और धन की भी बचत होगी।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
5/related/default