जिलाधिकारी के आदेश पर शुरू हुई नाले की खुदाई
पीलीभीत। नवीन मंडी परिसर में जलभराव की समस्या ने व्यापारियों की मुश्किलें बढ़ा दीं। सोमवार को जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने मंडी पहुंचकर हालात का जायजा लिया। व्यापारियों ने उन्हें बताया कि नाले का निर्माण न होने के कारण पानी निकासी ठप हो गई है, जिससे माल खराब हो रहा है और कारोबार प्रभावित हो रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के नीचे से नाला खुदवाने के निर्देश दिए। देर शाम तक आसाम चौराहा पर नाले की खुदाई शुरू होते ही मंडी से पानी की निकासी चालू हो गई। व्यापारियों ने राहत की सांस लेते हुए कहा कि अगर समय रहते स्थायी नाला निर्माण हो जाए, तो भविष्य में ऐसी दिक्कतों से बचा जा सकेगा। उनका कहना है कि हर बारिश में मंडी तैरने लगती है और लाखों का नुकसान व्यापारियों की जेब से निकल जाता है। स्थानीय लोग भी इस जलभराव से त्रस्त हैं और आने-जाने में दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। अब उम्मीद जताई जा रही है कि प्रशासन ठोस कदम उठाकर मंडी परिसर को जलभराव से स्थायी निजात दिलाएगा।