बरसात बनी आफत, बच्चों को मिली राहत, पीलीभीत में दो दिन बंद रहेंगे स्कूल

Voice Of Pilibhit
0
बरसात बनी आफत, बच्चों को मिली राहत, पीलीभीत में दो दिन बंद रहेंगे स्कूल
रिपोर्टर रुशान अहमद 

पीलीभीतलगातार हो रही भारी बारिश और जगह-जगह जलभराव के हालात ने जिले में चिंता बढ़ा दी है। हालात को देखते हुए जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने आदेश जारी कर 2 और 3 सितंबर को कक्षा 1 से 8 तक सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। यह आदेश परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों, उच्च प्राथमिक विद्यालयों, सहायता प्राप्त विद्यालयों, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों और सभी बोर्डों से मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू होगा। प्रशासन का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है और बरसात के बीच स्कूल आने-जाने में दिक्कतों को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। लगातार हो रही बारिश से कई गाँव और शहर की गलियाँ पानी से लबालब हैं, जिससे छोटे बच्चों का सफर जोखिम भरा हो सकता था। जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराने के निर्देश दिए हैं। अभिभावकों ने भी इस निर्णय को स्वागतयोग्य बताया और राहत की सांस ली।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
5/related/default