संवाददाता सबलू खा
पीलीभीत
पूरनपुर। लंबे समय से दिल्ली–बरेली रूट पर ट्रेन संचालन ठप रहने से व्यापारियों और आम जनता की परेशानी लगातार बढ़ रही है। इसी मुद्दे को लेकर सोमवार को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल पूरनपुर के नगर अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला के नेतृत्व में भारी संख्या में व्यापारी रेलवे स्टेशन पहुँचे और केंद्रीय रेल मंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन स्टेशन मास्टर को सौंपा। व्यापारियों का कहना है कि पूरनपुर से लखनऊ होते हुए बरेली–दिल्ली तक की नियमित ट्रेन शुरू की जाए, ताकि क्षेत्र का व्यापार बढ़ सके और यात्रियों को राहत मिले। नगर अध्यक्ष ने यह भी मांग उठाई कि माधौटांडा रेलवे क्रॉसिंग पर शीघ्र ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाए, क्योंकि यहां आए दिन जाम की समस्या रहती है। ज्ञापन में कहा गया है कि रेल संचालन बंद हुए एक साल का समय बीत चुका है, लेकिन अब तक पूरनपुर को किसी लंबी दूरी की ट्रेन नहीं मिल पाई है। व्यापारियों ने जनप्रतिनिधियों से भी अपील की है कि इस मुद्दे पर गंभीरता दिखाते हुए रेल संचालन शीघ्र शुरू कराएं। प्रतिनिधिमंडल में रवि जायसवाल, सैयद जफर अली, नितिन वर्मा, परवेज खान, बृजेश शुक्ला, दीपक गुप्ता, सुनील मिश्रा, ठाकुर श्याम सिंह, शानू कुरैशी, अनुराग दीक्षित, मोनू, आसिफ अंसारी, कारज सिंह, सोनू सिंह, अनुज गुप्ता, अवनीश श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में व्यापारी और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।