पीलीभीत संवाददाता सबलू खा
पीलीभीत। कलीनगर तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत नगरिया खुर्द में ग्राम प्रधान विवेकानंद सरकार इन दिनों लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं। बाढ़ की आशंका को देखते हुए वे स्वयं ग्रामवासियों के घर-घर जाकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं और जरूरत पड़ने पर लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की तैयारी भी कर रहे हैं।
प्रधान ने अधिकारियों के साथ मिलकर नदी किनारे बाढ़ खंड द्वारा कराए गए कार्यों का निरीक्षण किया और खुद स्थिति की समीक्षा की। विवेकानंद सरकार का कहना है कि किसी भी कीमत पर ग्राम पंचायत के लोगों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी। स्थानीय लोग बताते हैं कि प्रधान दिन-रात गाँव में मौजूद रहते हैं और हर छोटे-बड़े काम में ग्रामीणों की मदद कर रहे हैं। राहत सामग्री से लेकर आवागमन तक की सुविधा में उनकी निगरानी रहती है। यही कारण है कि नगरिया खुर्द की कार्यशैली की चर्चा अब पूरे जिले में हो रही है। ग्रामीणों ने भी प्रधान की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि मुश्किल घड़ी में वे सहारा बनकर खड़े हैं। प्रशासन ने उनके प्रयासों को सराहनीय बताते हुए कहा है कि आपदा प्रबंधन में ग्राम प्रधान की सक्रियता गाँव को सुरक्षित रखने में बड़ी भूमिका निभा रही है। इधर लगातार हो रही बारिश से हालात और गंभीर हो रहे हैं। प्रशासन ने अलर्ट जारी कर अधिकारियों और राजस्व टीमों को चौकसी पर तैनात किया है। बाढ़ खंड व स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी गाँव में सक्रिय हैं ताकि आपात स्थिति में तुरंत राहत उपलब्ध कराई जा सके। ग्रामीणों का कहना है कि इस समय प्रधान और प्रशासन दोनों की संयुक्त कोशिशों से ही हालात काबू में हैं।