रिपोर्टर रुशान अहमद
पीलीभीत में जलभराव की समस्या को लेकर मंत्री संजय गंगवार और जिलाधिकारी ने ग्राउंड जीरो पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही जलभराव की समस्या को नियंत्रित किया जाएगा।
मंत्री संजय गंगवार और जिलाधिकारी ने नगर पालिका और ईओ को सख्त निर्देश दिए हैं कि जलभराव की समस्या को जल्द से जल्द ठीक किया जाए। सांसद जितिन प्रसाद भी पीलीभीत के हालात पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं।
मंत्री और जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि पीलीभीत में जलभराव की समस्या को जल्द ही नियंत्रित किया जाएगा। इसके लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है और जल्द ही शहरवासियों को जलभराव से मुक्ति मिलेगी।