संवाददाता रूसान अहमद
पीलीभीत/शेरपुर कला। ईद-ए-मिलादुन्नबी के मौके पर शुक्रवार को नगर में जुलूस-ए-मोहम्मदी बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ निकाला गया। जुलूस जामा मस्जिद से शुरू होकर नगर के निर्धारित मार्गों से होते हुए पुनः जामा मस्जिद पर आकर सम्पन्न हुआ। जुलूस के दौरान पूर्व प्रधान नाजिया खानम के कैंप कार्यालय पर हाजी रियाजत नूर खान ने अपनी टीम के साथ बड़ी तादाद में लंगर वितरण कर जुलूस में चल रहे लोगों को भोजन उपलब्ध कराया। इस अवसर पर पूर्व सदस्य शान मियां, वाजिद खान, डॉ. इरशाद मंसूरी, आरिश रजा खान, अदनान रजा खान, डॉ. नाजिम खान, मुन्ना बैग, सोहेद खान, सुभान, रोहन, बबलू खान, अनीश अंसारी, अजीज मंसूरी, फूनदन खान समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। जुलूस के दौरान नगर में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन भी सतर्क रहा। इंस्पेक्टर करीम अशोक कुमार, कस्बा इंचार्ज सागर कुमार अपनी टीम के साथ जुलूस मार्ग पर मुस्तैदी से डटे रहे।