पुलिया टूटी, वादे डूबे, बरसात में जनता फिर फंसी, एक साल से पुलिया लावारिस, नेता जी के भरोसे अब जान जोखिम में

Voice Of Pilibhit
0
पुलिया टूटी, वादे डूबे, बरसात में जनता फिर फंसी

एक साल से पुलिया लावारिस… नेता जी के भरोसे अब जान जोखिम में

संवाददाता सबलू खा

पीलीभीत। माधौटांडा क्षेत्र के जमुनिया खास, आसपुर चौराहे पर गुरुवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। ईंटों से लदी ट्रॉली जर्जर पुलिया में धंस गई और उस पर बैठे तीन लोग पानी में जा गिरे। गनीमत रही कि सभी तैरकर सुरक्षित निकल आए। घटना के बाद घंटों तक मार्ग पर जाम लगा रहा और राहगीर परेशान होते रहे। ग्रामीणों का कहना है कि यह पुलिया पिछले साल आई बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो गई थी। तब से लेकर अब तक एक साल बीत चुका है, लेकिन न विभाग ने मरम्मत कराई और न ही जनप्रतिनिधियों ने इस ओर ध्यान दिया। बरसात का दूसरा साल शुरू हो चुका है और हालात वैसे ही हैं। ग्रामीणों का तंज है कि नेता जी सिर्फ मंचों पर विकास के दावे करते हैं, मगर टूटी पुलिया उनकी नज़रों से अब तक ओझल है। स्थानीय लोगों ने कहा कि इस पुलिया से रोजाना किसानों, मजदूरों और विद्यार्थियों को गुजरना पड़ता है। हर गुजरते वाहन के साथ हादसे का डर बना रहता है। लोगों का कहना है कि नेताओं के भरोसे बैठकर अब जान दांव पर लगाना मजबूरी हो गई है। शिकायतें करने और विभाग को जगाने की कोशिशें बार-बार हुईं, मगर नतीजा सिफर ही निकला।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द मरम्मत नहीं कराई गई तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने पर मजबूर होंगे। उनका कहना है कि जब तक जिम्मेदारों की गाड़ी इसी पुलिया पर नहीं फंसेगी, तब तक उन्हें जनता की परेशानी का अंदाजा नहीं होगा। ग्रामीणों का गुस्सा इस बात पर है कि हादसे दर हादसे हो रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार चुपचाप तमाशा देख रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
5/related/default